भक्ति से मिलती है, सुख-समृद्धि और शांति : संजीव
उझानी : राधा अष्टमी पर कछला स्थित श्री कैलाश धाम सांस्कृतिक नृत्य अकादमी की ओर से श्रीगणेश महोत्सव पंडाल में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी गई। शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में संचालित प्रखर बाल संस्कारशाला की ओर से बच्चों को सम्मानित किया गया।
स्काउट संस्था के पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। उन्होंने कहा कि राधे-राधे के जप और भक्ति से प्रेम की अनुभूति होती है। जीवन में सुख-समृद्धि और शांति आती है।
श्री कैलाश धाम सांस्कृतिक नृत्य अकादमी की ओर से देर रात तक कार्यक्रम चला। राधा रानी के स्वरूप में सजे बच्चों के साथ पूर्वी सक्सेना, अमित तोमर, नीतू तोमर ने केक काटा। राधे-राधे की गूंज रही। मंगल मूर्ति भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना कर भव्य आरती की और लड्डूओं, मेवा, मिष्ठान का भोग लगाया। वहीं राधा रानी का श्रृंगार कर राजेंद्र मोहन सक्सेना, मधुलता, संचित, ममता ने पूजन किया और दुग्ध से बनें मिष्ठान का भोग लगाया। बच्चों ने लोक गीतों और भजनों पर एकल व सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मनमोह लिया। प्रखर बाल संस्कारशाला की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति देने वाले सोनू, राधिका, नित्या, माही, ख़ुशी, अनीता, पलक, शोभा, नंदिनी, आशीष, हैप्पी, सारिका, कनिष्का, गरिमा को गायत्री मंत्र का पटका और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर राजेंद्र मोहन सक्सेना, मधुलता, संचित, पूजा, पूर्वी, अमित, नीतू, ममता आदि मौजूद रहीं।
फोटो – कछला के श्री कैलाश धाम सांस्कृतिक नृत्य अकादमी की ओर से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों को सम्मानित करते पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा।