4:42 pm Wednesday , 15 January 2025
BREAKING NEWS

सिद्ध पीठ मंदिर पर एक दिवसीय झंडी मेला संपन्न हुआ झंडी मेला में पहुंचा काली के अखाड़े ने मंदिर परिसर में कर्तव्य दिखाएं

सिलहरी से पीएस पटेल की रिपोर्ट

सिद्ध पीठ मंदिर पर एक दिवसीय झंडी मेला संपन्न हुआ झंडी मेला में पहुंचा काली के अखाड़े ने मंदिर परिसर में कर्तव्य दिखाएं

थाना सिविल लाइन क्षेत्र के नगला शर्की स्थित सिद्ध पीठ काली मंदिर पर गत वर्षो की भांति बृहस्पतिवार को एक दिवसीय झंडी मेला संपन्न हुआ मंदिर पुजारी शिव ओम शर्मा ने बताया झंडी मेला के दौरान सिद्ध पीठ मंदिर परिसर में शहर की टिकटगंज मंदिर से काली का अखाड़ा के साथ शोभा यात्रा निकल गई काली काली अखाड़ा शोभा यात्रा सिद्ध पीठ मंदिर परिसर में भारी पुलिस बल के साथ सिद्ध पीठ पहुंची सिद्ध पीठ काली दरबार में झंडी भेट की गई इसी दौरान सिद्ध पीठ काली के समक्ष मंदिर परिसर में काली अखाड़ा ने 1 घंटे तक अपने करतब दिखाये इसके बाद काली अखाड़ा जुलूस शहर के मुख्य मार्ग से होता हुआ टिकटगंज मंदिर समापन हो गया पुजारी ने बताया भारी बरसात के चलते एक दिवसीय झंडा मेला गत वर्षो की भांति इस वर्ष काफी हल्का रहा श्रद्धालु और दर्शक मेले में कम संख्या में पहुंचे इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रीति पटेल पति रजनीश सिंह पटेल शिशुपाल सिंह, भारी पुलिस बल और मंदिर स्टॉप मौजूद रहा