इस्लामनगर : कस्बे के तिरंगा चोक स्थित वाल्मीकी शमशान स्थल भूमि बचाने के लिए अपनी मांगों को लेकर दूसरे दिन भी बारिश में भी काम बंद हड़ताल कर धरने पर रहे।
बतादें कि वाल्मीकी समाज के लोग शमशान स्थल के सौन्दर्यीकरण को लेकर काफी बर्षो से प्रयास रत्न हैं। लेकिन सौन्दर्यीकरण नही हुआ। अब हम लोग नगर पंचायत के सभी सफाई कर्मी और नीजि क्षेत्र में कार्यरत कर्मीयों ने भी काम बंद हड़ताल कर अनिश्चितकाल तक रखने के लिए शमशान स्थल पर धरना दे रहे हैं। जब तक हमारी शमशान भूमि को भू-माफियांओं से नही बचाया जाएगा, हम लोग काम बंद हड़ताल पर ही रहकर धरना देंगे।
नगर में साफ सफाई नही होने पर सड़कों पर गन्दगी दिखने लगी। जगह-जगह पड़ा कूड़ा-करकट भी बरसात में गलने-सड़ने लगा है। इस दौरान धरना स्थल पर लखन, सुरेश, कल्लू, रघुवीर, मोहित, अंकुश, राजीव, आकाश, अमन, अशोक, विकास, राहुल, गौरव, करन, राजू, सहित वाल्मीकी समाज के लोग मौजूद रहे।