अकील अहमद खान की रिपोर्ट
बिसौली : आसफपुुर बुधवार देर शाम स्थानीय आसफपुर से शाहबाद रोड पर एक युवक संदिग्ध परिस्थिति में पड़ा मिला । ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने युवक को इमरजेंसी सेवा एंबुलेंस द्वारा स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के दौरान डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक युवक की पहचान बिजेंद्र के रूप में की जा रही है बिजेंद्र की उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है ।
बताया जा रहा है कि बिजेंद्र आसफपुर इलाके में भीख मांगकर अपना पेट भरता था ।
फिलहाल अभी तक मृतक बिजेंद्र का कोई वारिश उसकी गुहार लगाने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर नहीं पहुंचा है ।