4:51 pm Wednesday , 15 January 2025
BREAKING NEWS

इग्नू में प्रवेश की अंतिम तिथि 20 सितम्बर कर दी गई

इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में 6 माह अवधि के सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों को छोड़कर समस्त पाठ्यक्रमों में प्रवेश की अंतिम तिथि 20 सितंबर कर दी गई है तथा पुनः पंजीकरण की भी अंतिम तिथि बढ़ाकर 20 सितंबर कर दी गई है। यह जानकारी आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूं में संचालित इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ संजीव राठौर ने दी है।
जुलाई 2024 सत्र में पुनः पंजीकरण की अंतिम तिथि भी बढ़ाकर 20 सितम्बर कर दी गई है।
ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने के लिए इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in पर लॉगिन करें तथा इग्नू के क्षेत्रीय केंद अलीगढ़-कोड-47 के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय बदायूं स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र कोड 47043 पर आवेदन करें। कोऑर्डिनेटर ने जानकारी दी है कि इग्नू अध्ययन केंद्र पर उपलब्ध पाठ्यक्रमों में बीए तथा बीकॉम पाठ्यक्रमों सहित 2 वर्षीय अवधि के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम हिंदी, लोक प्रशासन, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान तथा एम कॉम में एवं ग्राम विकास में स्नातकोत्तर डिप्लोमा जैसे पाठ्यक्रम भी उपलब्ध हैं। एक वर्षीय अवधि के रोजगार परक स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रमो मैं पीजीडीआरडी, पीजीडीटी, पीजीडीईटी, पीजी डीईएमए, पीजीडीआईबीओ, एक डिप्लोमा पाठ्यक्रम डीबीपीओएफए के लिए भी एडमिशन चल रहा है।
सभी पाठ्यक्रमों की जानकारी अध्ययन केंद्र के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है।
प्राचार्य डॉ नरेन्द्र कुमार बत्रा ने बताया कि महाविद्यालय का अध्ययन केंद्र वर्ष 2017 से लगातार परीक्षा केंद्र बनाया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा संचालित अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त केंद्रीय मुक्त विश्वविद्यालय है जो शिक्षा से वंचित अधिकतम आयु सीमा के किसी भी उम्र के व्यक्तियों एवं रोजगार मे व्यस्त रहने वाले व्यक्तियों के लिए शिक्षा प्रदान करने का कार्य निरंतर कर रहा है।बीए एवं बीकॉम सहित कुछ चुनिंदा पाठ्यक्रमों में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए निशुल्क प्रवेश भी ऑनलाइन दिए जा रहे हैं। इस प्रकार इग्नू के द्वारा ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त करने का कार्य सुगमतापूर्वक किया जा सकता है।