फोटो – बीती वर्ष महा सितम्बर 2023 में बबई भटपुरा के ग्रामीणों के द्वारा, तत्कालीन जिलाधिकारी को दिए गए एवं जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर खड़े ग्रामीणों का फोटो।
म्याऊं: उसावां ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत बबई भटपुरा के ग्राम प्रधान के खिलाफ ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शपथ पत्र देकर की थी शिकायत। बता दें कि एक वर्ष पूर्व में बबई भटपुरा के दर्जन भर से अधिक ग्रामीणों ने शपथ पत्र देकर, तत्कालीन जिलाधिकारी से ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार करने की शिकायत की थी। जिस पर आज तक प्रासाशनिक कोई जांच नही हुई। वहीं अब ग्रामीणो का आरोप है कि उस समय जो एक वर्ष पूर्व में शिकायत शपथ पत्र पर तत्कालीन जिलाधिकारी को दी गई थी। उस पर जांच नही होने से ग्राम प्रधान एवं सचिव भ्रष्टाचार की तरफ और मन बढ़ हो गए है। उस समय के बाद, कई अन्य फर्जी इस्टीमेंट बनाकर सरकारी धन निकाल कर। बंदर बांट किया गया है। वहीं गांव बबई भटपुरा के ही निवासी कैलाश चन्द्र, भूदेव, चरन सिंह, पिंटू सिंह, रामलखन, राजकुमार, अवधेश, केशव, अमित, हिमांशु आदि ने मीडिया से बात चीत करते हुए। बताया कि गौशाला निर्माण में खड़ंजे की पुरानी ईंट लगाकर, नया इस्टीमेंट बनाकर रूपये निकाल लिए। इसी के साथ बताया कि गांव में खेल का मैदान नरेगा से इस्टीमेंट बनबाकर बनवाया गया था। जिसके बाद से अभी तक दो बार ग्राम निधि से खेल के मैदान में अतिरिक्त कार्य के नाम पर रूपये निकाल कर, बंदर बांट कर लिया। जबकि अभी खेल के मैदान में अभी कार्य नही हुआ है। इसी तरह से फर्जी बिल बाउचर लगाकर हैंड पंप रिबोर और मरम्मत के नाम पर भी बढ़ी मात्रा में रुपए निकाल लिए। बात करते हुए ग्रामीणों ने बताया कि बदायूं जिलाधिकारी को शपथ पर शिकायत दिए हुए, एक वर्ष ज्यादा हो गई है। अब मण्डल आयुक्त के यहां से भी जांच नही हुई, तो लखनऊ पहुंच कर। माननीय मुख्यमंत्री के यहां शिकायत करेंगे।