उझानी बदांयू 12 सितंबर। -किसी ने सही कहा है कि भलाई का बदला बुरा ही मिला है- यह बात उझानी में दिल्ली बदायूं हाईवे पर सच साबित हो गई। अथईया पुलिया पर डिवाइडर से टकरा कर गिरी कार में चीख-पुकार सुनकर घायलों की मदद करना एक युवक को भारी पड गया। कोई उच्चका उसकी बाईक ही ले गया। पीड़ित ने कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। कादर चौक थाने के गांव सकरी कासिम पुर निवासी नंदकिशोर पुत्र रामवीर 23 अगस्त की रात 11 बजे सहसवान से बाइक से आ रहा था। हजरतगंज गांव के समीप अथईया पुलिया पर एक कार डिवाइडर से टकरा कर पलटी पडी थी। घायलों की चीख-पुकार पर उनकी मदद को रुका बाइक साईड से खडी कर दी। कार से घायलों को निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जब पीछे मुड़कर देखा तो उसकी हीरो स्पलेंडर बाइक कोई अज्ञात चोर ले उडा। पीड़ित ने कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। राजेश वार्ष्णेय एमके