4:30 pm Wednesday , 15 January 2025
BREAKING NEWS

तापमान मे जबरदस्त गिरावट बारिश का बेहतर प्रदर्शन मानसून ने की वापसी अन्नदाता के चेहरे पर मुस्कान


अकील अहमद खान की रिपोर्ट

बिसौलौ: रूक-रूक कर हो रही बरसात से जहाँ एक और गर्मी से निजात मिली है वही तेज हबाऔ की बजह से धान की फसल के उपर गिरने का खतरा मंडरा रहा है ।
जगह-जगह जल भराव सड़को पर पेड़ गिरने की बजह से विधुत व्यवस्था बाधित हुई है ।
तेज आंधी बारिश से बंजरिया के पास दबतोरी रोड पर नीम का एक पुराना पेड़ बिजली के तारो पर गिर गया जिससे काफी वक्त तक आवागमन वाधित रहा है लौगो को परेशानियौ का सामना करना पड़ा।
गांव वालो की सूचना पर पहुंचे लाइनमैन ने टूटे हुए तारो को ठीक किया तब कही जाकर आवागमन शुरू हुआ।