4:50 pm Wednesday , 15 January 2025
BREAKING NEWS

दातागंज से एक जत्था आज उमरा मुबारक के लिया मक्का मदीना रवाना हुआ। उमरा के लिए रवाना हुए जायरीन का कस्बे में जगह जगह जोरदार इस्तकबाल किया गया


दातागंज के विश्व प्रसिद्ध हजरत मुफ्ती मुजफ्फर हुसैन के साहबजादे हसीब मुजफ्फर उर्फ चांद मियां और अहमद मियां के बेटे कादिर मुजफ्फर, अहमद मियां मुजफ्फर, हस्सान मियां मुजफ्फर और उनके साथ तौफीक अहमद उर्फ विक्की आज उमरा मुबारक के लिए रवाना हुए। रवानगी से पहले चारों जयरीनों ने दातागंज की बुजुर्ग शख्सियत औज अली साहब की दरगाह पर सलाम पेश किया। इस दौरान उमरा मुबारक के लिए रवाना हुए चारों जायरीन का कस्बे के लोगों ने गुलाब के फूलों की मालाएं पहनाकर जोरदार इस्तकबाल किया और उनसे मक्का और मदीना शरीफ में दुआएं करने की गुजारिश की। चारों जायरीन रात आठ बजे दिल्ली से उड़ान भरेंगे और करीब एक बजे रात को मक्का पहुंचेंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में कस्बे के लोग मौजूद रहे।