4:53 pm Wednesday , 15 January 2025
BREAKING NEWS

मुजरिया क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक ग्रामों में सांसद का अभिनंदन एवं स्वागत समारोह कार्यक्रम का हुआ


मुजरिया बिल्सी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले थाना मुजरिया क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक ग्रामों में सांसद का अभिनंदन एवं स्वागत समारोह कार्यक्रम का हुआ फूल माला से पहना करके किया गया स्वागत जगह-जगह सांसद का हुआ सम्मान सांसद ने सभी का किया धन्यवाद

बदायूं लोकसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद आदित्य यादव अपने काफिले के साथ क्षेत्र में भ्रमण के लिए निकले वितरोई, ज्योरा ,पारवाला, चतुरी नगला, विचोला टप्पा जामिनि , मटकुली, मुजरिया चौराहा, रफी नगर, मिश्रीपुर मुकुइया, आदि ग्रामों में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत समारोह कार्यक्रम फूल माला पहना करके किया गया नवनिर्वाचित सांसद ने सभी का बंधन अभिनंदन तथा धन्यवाद किया