बिल्सी में कल मनाया जाएगा राधाष्टमी का पर्व
बिल्सी। नगर के मोहल्ला संख्या दो स्थित साहूकारा कालोनी स्थित बांके बिहारी मंदिर के तत्वावधान में रानी का जन्म दिवस राधाष्टमी के रुप में आज 11 सितंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा। इसको लेकर मंदिर में भक्तों ने काफी तैयारियां कर ली है। यहां सबसे पहले राधा रानी का श्रंगार कर आरती आयोजित की जाएगी। इसके बाद बांके बिहारी की पंच आरती की गई। शाम को यहां मंदिर में भक्तों द्वारा 56 व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा। इसके साथ ही विभिन्न कलाकारों द्वारा राधा रानी एवं बांके बिहारी के मधुर गीतों का गुणगान होगा। वहीं नगर में गिरिराज सेवा समिति के पदाधिकारियों द्वारा बाजार में राधा रानी की भाव भरी यात्रा नगर के पीएनबी बैंक से निकाली जाएगी। जो नगर का भ्रमण कर शाम को मंदिर पहुंचेगी। यह जानकारी सुभाष बाहेती और अवनेश बाबू वाष्र्णेय ने दी है।