बच्चों की हुई अंताक्षरी एवं प्रश्नमंच प्रतियोगिता
उत्तम आर्जव के रूप में मनाया पर्युषण पर्व का तीसरा दिन
बिल्सी। नगर के मोहल्ला संख्या आठ स्थित पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में मनाए जा रहे दस दिवसीय पर्युषण पर्व का तृतीय दिन यहां उत्तम आर्जव धर्म के रूप में मनाया गया। लोगों ने तीर्थंकर भगवान की विशेष पूजा-अर्चना की। मीडिया प्रभारी प्रशान्त जैन ने उत्तम आर्जव धर्म के बारे में बताते हुए कहा कि मन, वचन, कारय पूर्वक कुटिलता का त्याग करना ही आर्जव धर्म है। इस आर्जव धर्म के धारण करने से गलत कर्मों का नाश हो जाता है। आत्मा का स्वभाव ही सरल स्वभाव है। इसलिये प्रत्येक प्राणी को सरल स्वभाव रखना चाहिए। इधर मोहल्ला संख्या दो स्थित चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर में कार्यक्रम प्रभारी नीरेश जैन के सानिध्य में बच्चो की प्रश्नमंच प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें आदिनाथ टीम के प्रतिभागी अर्श जैन, प्रज्ञा जैन, दिव्यांश अव्वल रहे। लकी ड्रॉ के विजेता प्रीति जैन, मोना जैन, मयंक जैन, खुशी जैन, नीरेश जैन रहे। बंधनवार प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मानसी जैन, द्वितीय स्थान नेहा जैन ने पाया। वीरांगना मंडल से अध्यक्षा डॉ आरती जैन, इंदु जैन, पूजा जैन, प्रीति जैन, सीतू जैन, प्रतिभा जैन, प्रीति जैन, सीमा जैन, मोना जैन, सुनीता जैन, नीलू जैन, नेहा जैन, प्रतिभा जैन, पूजा जैन, दिव्य जैन, राखी जैन, आशिष दिव्या का विशेष सहयोग रहा।