गणेश चतुर्थी पर हुई बच्चों की पेंटिंग प्रतियोगिता
बिल्सी। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अनुवांशिक संगठन राष्ट्रीय महिला परिषद द्वारा यहां गणेश चतुर्थी पर बच्चों को माय फ्रेंड गणेशा पेंटिंग के माध्यम से प्रतियोगिता कराई गई। महिला परिषद की अध्यक्ष द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका संचालन निकिता शर्मा द्वारा किया गया। उसके पश्चात हनुमान चालीसा पाठ कर कार्यक्रम का समापन किया गया। प्रतियोगिता में भाग लिए प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। पूजा वार्ष्णेय द्वारा भगवान गणेश की चरित्र की महिमा बच्चों को बताई गई। जिससे बच्चों के अंदर संस्कार का बोध हो सके। इस मौके पर निक्की शर्मा, कविता वाष्र्णेय, ममता शर्मा आदि मौजूद रही।