भगवान गणेश के रुप किया गया महाकाल का भव्य श्रृंगार
बिल्सी। नगर के मुख्य बाजार शिव शक्ति भवन मंदिर में गणेश जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में सोमवार की रात भोलेनाथ के भक्तों ने महाकाल का अदभुत श्रृंगार भगवान गणेश जी के रुप में किया। बाबा के दर्शन के लिए यहां देर रात तक भक्तों का तांता लगा रहा। बाबा के भजनों पर भक्त जमकर झूमे। बाद में यहां बाबा की आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया। इस बार बाबा की श्रृंगार सेवा नगर के मोहल्ला संख्या दो निवासी सौरभ वाष्र्णेय द्वारा की गई। यहां पर बालाजी धाम के प्रधान मंहत मटरुमल शर्मा महाराज ने समिति के सभी सदस्यों को महाकाल पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। बाद में भक्तों ने महाकाल की पूजा-अर्चना कर प्रसाद का वितरण किया गया। इधर नगर के मुख्य बाजार स्थित कुटी मंदिर में बाबा के भक्त अनुराग वाष्र्णेय, कुलदीप वार्ष्णेय, लवकुमार वाष्र्णेय, सौरभ बाबू, मुन्ना लाल, उज्ज्वल वाष्र्णेय, उमेश वार्ष्णेय, दिलीप वार्ष्णेय आदि भक्तों ने भी बाबा महाकाल का श्रृंगार कर पूजा-अर्चना की।