कल दिनांक 11 सितंबर 2024 को जिला बस ऑपरेटर यूनियन की बैठक तथा उच्च अधिकारियों के साथ वार्ता के उपरांत भी अभी तक डग्गामार टेम्पो को उनके निर्धारित स्टैंड से संचालन करने की प्रक्रिया लागू नहीं की गई, जिस कारण उपरांत पूर्व में तय किए गए कार्यक्रम अनुसार सभी प्राइवेट बस मालिकान अपनी बसों को प्रातः 11:00 बजे परिवहन कार्यालय बहेड़ी बदायूं में सरेंडर कर खड़ी करेंगे। अतः समस्त बस मालिकान से आग्रह है समय पर पहुँच कर अपनी अपनी बसों का सरेंडर करें।