8:28 pm Saturday , 22 February 2025
BREAKING NEWS

नवागत सीओ उमेश चंद्र ने संभाला बिल्सी सर्किंल का चार्ज

नवागत सीओ उमेश चंद्र ने संभाला बिल्सी सर्किंल का चार्ज

बिल्सी। पिछले दिनों गैर जिले से स्थानांतरण होकर आएं पुलिस क्षेत्राधिकारी उमेश चंद्र को बीती रविवार की रात एसएसपी डा.ब्रजेश कुमार सिंह ने बिल्सी सर्किंल की जिम्मेदरी सौंप दी। यहां तैनात रहे सीओ संजीव कुमार सिंह को यातायात, लाइन, अपराध एवं कार्यालय के लिए स्थानांतरण किया है। नवागत सीओ उमेश चंद्र ने सोमवार को यहां कार्यालय पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। वह मूलत: एटा जिले के रहने वाले है। उन्होने कहा कि शासन की मंशा के अनुरुप जनता की समस्याओं का समय पर निराकरण करना ही उनकी प्राथमिकता है। क्षेत्र में अपराधों को कंट्रोल करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होने कहा कि क्षेत्र में अभियान चलाकर अपराधियों को पकड़कर शीघ्र जेल भेजा जाएगा। ताकि क्षेत्र में कोई भी आपराधिक घटनाएं न होने पाएं। इस मौके पर कोतवाल राजेंद्र सिंह पुंडीर, एसआई अशोक कुमार सिंह, मंजीत कुमार सिंह, समीक्षा, चंद्रभान सिंह, प्रदीप चौधरी, आदि मौजूद रहे।