सहसवान (बदायूं)। बेटियों की डांस का गांव के ही कुछ लोगों ने वीडियो किया वायरस जिसका विरोध करने पर मां को पड़ा भारी बता दें सीमा पत्नी राजवीर ग्राम भगता नगला निवासी की बेटियां गणेश चतुर्थी वाले दिन भक्ति सॉन्ग पर अपने ही घर पर डांस कर रही थी जिसका वीडियो बनाकर गांव के ही बृजेश, पुत्र नन्नूकी, मोहन, पुत्र भगवान सिंह, व महिपाल, पुत्र बृजपाल सिंह ने महिला की बेटियों की वीडियो बनाकर वायरल कर दी बेटियों की वीडियो वायरल को देखकर महिला ने जिसका विरोध किया इसी बात को लेकर सोमवार की सुबह उन दबंगों ने महिला के घर में घुसकर लाठी डंडों से जमकर पीटा जिसमें महिला बुरी तरह खून में लथपथ हो गई खून में लथपथ देख ग्रामीणों ने दबंगों के चंगुल से महिला को बचाया और महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया महिला की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने बदायूं रेफर कर दिया जिसको लेकर महिला के परिजनों ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
/रविशंकर