-*अति आवश्यक सूचना —-*
सभी सम्मानित श्याम प्रेमियों को अवगत कराया जाता है भक्तों को हो रही परेशानी को देखते हुए परम पूज्य महंत जी महाराज द्वारा आशीर्वाद देने के समय में बदलाव किया गया है।परम पूज्य महंत जी महाराज द्वारा जो रात्रि में (01-04) आशीर्वाद दिया जा रहा है।बह आशीर्वाद के समय में बदलाव किया गया है।
अब पूर्व की भांति परम पूज्य महंत जी महाराज प्रतिदिन सुबह नौ बजे से श्याम प्रेमियों को आशीर्वाद देंगे।गुरु जी के बैठने का समय लगभग तीन बजे तक रहेगा।शाम को भी लगभग सात बजे से पुनः श्याम प्रेमियों को आशीर्वाद प्राप्त होगा।
साथ ही आरती समय ( सुबह सात बजे -शाम छह बजे)रहेगा।
उसी के अनुसार आरती होगी।
-आज्ञा से –
परम पूज्य महंत जी महाराज
श्री श्याम जी मंदिर मनौना धाम।