क्षमावान् मनुष्य का लोक-परलोक में कोई शत्रु नहीं होता
बिल्सी। नगर के मोहल्ला संख्या आठ स्थित पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में आज जैन धर्म के दस दिवसीय पर्यूषण पर्व का पहला दिन यहां उत्तम क्षमा धर्म से शुरू हुआ। यहां सबसे पहले जैन अनुयायियों द्वारा भगवान जिनेंद्र का मंगल जलाभिषेक एवं शांतिधारा की गई। इसके पश्चात विधि विधान से जिनेंद्र भगवान की पूजा-अर्चना एवं आरती की गई। मीडिया प्रभारी प्रशांत जैन ने बताया कि संसार में प्रत्येक मानव प्राणी के लिए क्षमा रूपी शास्त्र इतना आवश्यक है कि जिनके पास यह क्षमा नहीं होती वह मनुष्य संसार में अपने इष्ट कार्य की सिद्धि नहीं कर सकता है। क्षमावान् मनुष्य का इस लोक और परलोक में कोई शत्रु नहीं होता है। क्षमा ही सर्व धर्म का सार है। इस मौके पर अरविंद जैन, अंशुल जैन, विक्की जैन, शीला जैन, इंदु जैन, पूजा जैन, ज्योति जैन, शलिनी जैन, मृगांक जैन, अनूप जैन, दीपक जैन आदि लोग मौजूद रहे।