4:18 pm Wednesday , 15 January 2025
BREAKING NEWS

उझानी ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्राली गिरी खंदी में, यातायात 2 घंटे रहा प्रभावित क्रेन से हटवाई

।*****—*** उझानी – कादर चौक मार्ग की घटना।***** उझानी बदांयू 8 सितंबर। रेलवे स्टेशन पर लगी रेक में मक्का की लोडिंग के चलते धर्मकांटे पर जल्दी तौल कराने के चक्कर में बीती रात ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्राली उझानी कादर चौक मार्ग पर गांव नरऊ मोड पर सडक किनारे खंदी में फंस गई। जिससे दो घंटे यातायात प्रभावित रहा। सुबह क्रेन के जरिए ट्रैक्टर ट्राली को सडक से हटाकर रास्ते को खोला गया। जानकारी के अनुसार बीती रात 4 बजे अढोली के ट्रेक्टर चालक रिषी पाल ट्रोली में मक्का भरकर रेलवे फाटक के नजदीक धर्मकांटे पर तौल कराने को वाहनों की लगी लम्बी लाइन से निकलने को ट्रेक्टर को इधर-उधर करने में ट्रेक्टर ट्राली को नरऊ मोड के समीप सडक किनारे खंदी में फंसा लिया । ट्रोली में अधिक वजन होने की वजह से वह टस से मस ना हुई। तो सुबह 6.30 पर बदायूं से क्रेन बुलाकर ट्रैक्टर ट्राली को निकलवाया।******** ओवरलोड वाहनों से हर वक्त रहता है खतरा। उझानी कादर चौक रोड पर रेलवे क्रासिंग के नजदीक धर्मकांटे पर तौल कराने के चक्कर में ज्यादातर वाहनों से जाम रहता है। ट्रक हो या ट्रेक्टर ट्राली सभी ओवरलोड माल लादते है, इससे राहगीरों को भी जान-माल का खतरा रहता कई बार इन ओवरलोड वाहनों से बचने के चक्कर में ई-रिक्शा सडक किनारे नगरपालिका के नाले में गिर चुके हैं। परिवहन विभाग फिर भी खामोश है।******– राजेश वार्ष्णेय एमके