8:31 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

उझानी में बिराजे गणपति, श्रृद्धालुओं ने निकाली शोभायात्रा

उझानी में बिराजे गणपति, श्रृद्धालुओं ने निकाली शोभायात्रा।

उझानी बदांयू 7 दिसंबर। नगर के मोहल्ला पठान टोला में व्यापारी नेता संजय साहू के परिवार ने 5 दिवसीय गणेश चतुर्थी महोत्सव के तहत आज गजानन की पूजा पाठ के साथ स्थापना कर सज-धज के साथ शोभायात्रा निकाली। नगर के भूतेश्वर नाथ मंदिर में पुरोहितों द्वारा गणेश जी का हवन-पूजन व मंत्रोच्चार के साथ शोभायात्रा शुरू हुई। जिसमें बेंडवाजो के साथ गणेश भगवान की मूर्ति को उधोगपति संजय साहू, सुशील साहू,अनीता साहू, रोहित,वाशू आदि ने सर पर रख नृत्य करते हुए गजानन को घर पर बिराजमान कराया। इस मौके पर मोहित साहू, रोहित, कैलाश माहेश्वरी,परम साहू, नितिन साहू, ठाकुर राजकुमार, ओमकार,वेद प्रकाश साहू, बंटी वार्ष्णेय, अमित माहेश्वरी, गोपाल साहू आदि मौजूद रहे। गणेश चतुर्थी महोत्सव के आयोजक संजय साहू ने बताया कि रविवार को सुन्दरकाण्ड, सोमवार को शिव विवाह, मंगलवार को भजन गायिका दीपा दीदी द्वारा भजन संध्या, वही बुधवार को गणेश विसर्जन शोभायात्रा कछला गंगा घाट को रवाना होगी। राजेश वार्ष्णेय एमके