8:26 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

फजीहत -उझानी ग्रामीणों से दो भेंस चोर छुड़ाने को सीओ, एसडीएम व पीएसी बुलानी पड़ी।


कोतवाली क्षेत्र के गांव पालका नगला का है मामला।************************उझानी बदांयू 7 सितंबर। कोतवाली पुलिस की इससे ज्यादा फजीहत ओर क्या होगी कि कोतवाली क्षेत्र के गांव पाल का नगला में ग्रामीणों द्वारा पकड़े गये दो चोरों को छुड़ाने में सीओ, एसडीएम, के साथ ही अन्य थानों की फ़ोर्स के साथ ही पीएसी बुलानी पड़ी। दो घंटे की मशक्कत के बाद एसडीएम सुखलाल प्रसाद ने सिपाही पर कार्रवाई करने के आश्वासन पर ग्रामीणों द्वारा पकड़ें गये चोरों को हिरासत में लेने में कामयाब हुऐ। कोतवाली क्षेत्र के गांव संजरपुर बालजीत के मजरा पालका नगला निवासी योगेन्द्र पाल पाली की बाहर बंधी भेंस को रात 3 बजे के आस-पास चोरों ने खोल लिया । आहट पर जाग होने पर ग्रह स्वामी ने शोर मचाना शुरू कर दिया गांव में जाग होने पर सभी ग्रामीण भेंस व चोरों की तलाश में लग गये। बताते हैं बिना सूचना के कोतवाली पुलिस के दो सिपाही गांव पहुंच गये व उन्होंने ग्रामीणों को भेंस तलाश करने को दूसरी दिशा में भेज दिया। मगर पड़ोसी गांव संजरपुर के एक ग्रामीण ने चोरों को भेंस पिक-अप में लादते देख लिया। व गांव संजरपुर के अन्य ग्रामीणों ने उधर से व पालका नगला के लोगों ने इधर से भेंस चोरों को घेरकर दो को पकड लिया व तीन चोर भागने में सफल हो गये। आंवला थाने के गांव सेंदा चापट निवासी जसवीर व लटूरी मोर्य पुत्र वेदराम मोर्य दोनों सगे भाइयों को मय पिक-अप वाहन व एक अन्य भेंस के साथ धरदबोचा। बताते हैं कि ग्रामीणों ने चोरों के साथ ही पुलिस कर्मियों की भी पिटाई कर दी। ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर ही भेंस चुरवाने का आरोप लगाया । पुलिस कर्मी किसी तरह ग्रामीणों के चंगुल से छूटकर भाग आऐ। मगर गुस्साए ग्रामीणों ने चोरों की खूब खातिरदारी की मार-पीट कर लहूलुहान कर दिया। 6 बजे इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह फ़ोर्स के साथ पहुंचे मगर ग्रामीणों से चोरों को ना छुडवा पाऐ। ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों को सस्पेंड करने की मांग की। गांव पहुंचे सीओ शक्ति सिंह एसडीएम सुखलाल वर्मा ने काफी देर ग्रामीणों को समझाया वही ग्रामीणों की बढ़ती भीड़ देख कादर चौक, सहसवान, मूसाझाग, उसहैत बदायूं ,मुजरिया, बिल्सी की पुलिस के साथ ही पीएसी बटालियन को भी बुलाना पडा। काफी देर समझाने पर व पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई के आश्वासन पर ग्रामीणों ने दोनों चोर पुलिस को सोंप दिऐ। कोतवाली पुलिस ने दोनों का मेडिकल परीक्षण कराया है। ****************** राजेश वार्ष्णेय एमके