छात्र छात्रओ समाजवादी पार्टी की नीतिओ से अवगत कराया जिला प्रभारी अली अल्वी ने
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एव पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी के निर्देश पर छात्र नौजवान PDA जागरूकता अभियान के क्रम में आज दिनांक 06-09-2024 को जनपद बदायूं में जिला प्रभारी राष्ट्रीय सचिव समाजवादी पार्टी अली अल्वी की अध्यक्षता में समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष जाहिद गाजी एडवोकेट के नेतृत्व मे राजकीय महाविद्यालय बदायूँ मे छात्र और छात्रओ के बीच जा कर समाजवादी पार्टी की नीतिओ से अवगत कराया और छात्र, छात्राओ की समस्या सुनी इस मौके पर चौधरी फैजान राईन, अर्जुन सिंह, , गौरव पटेल, शिवम् पटेल, सतेंद्र यादव, रमेश बाबू, मोहम्मद अजीम गाजी जिला सचिव छात्र सभा, आदिल शिवा कनौजीय आदि छात्र मौजूद रहे ।