8:30 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर शिक्षक व कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया

बदायूँ। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर शिक्षक व कर्मचारियों ने अन्तिम दिन भी काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। अटेवा के बैनर तले शुकवार को नगर पालिका परिषद, में काली पट्टी बांधकर विरोध किया स्वा० शासन कर्मचारी महासंध शाखा अध्यक्ष श्री सचिन सक्सैना, ने यूपीएस को एनपीएस से भी बदतर बताया। नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम और अटेवा के बैनर तले जनपद के नगर पालिका परिषद, कर्मचारी अन्तिम दिन काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। सभी ने अपने कार्यालयों, शिक्षण संस्थाओं में काली पट्टी बांधकर कार्य किया। कहां कि एनपीएस के स्थान पर लाई गई यूपीएस योजना सभी कर्मचारियों के साथ छलावा है। सरकार को तुरंत पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा करनी चाहिए। इस मौके पर सतीश कुमार, कृष्ण गोपाल चन्द्रा, लवी कुमार, सूर्य प्रकाश सक्सेना, रजनेश चन्द्र, नवेद इकबाल गनी, महेश बाबू, सुमित सिंह, नारायण दत्त शर्मा, अवनीश कुमार, मो० इमरान, दिवेन्द्र सक्सेना, मनोज सक्सेना, गजेन्द्र सिंह शाक्य, अकील अहमद, मो० शारिक, अली जुबैर, गुड्डोदेवी, शायदा बेगम, परवीन, आदि मौजूद थे।