मदर एथीना स्कूल ने कक्षा-5 व 6 के बच्चों के लिए रामनगर स्थित ऐतिहासिक अहिच्छत्र के किले के शैक्षिक भ्रमण का आयोजन
मदर एथीना स्कूल में विद्यार्थियों को पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ उनमें व्यावहारिक एवं व्यक्तिगत चौमुखी विकास करने हेतु शैक्षिक भ्रमण का आयोजन भी किया जाता है। जिसके अंतर्गत आज कक्षा-5 व 6 के विद्यार्थियों के लिए रामनगर स्थित ऐतिहासिक अहिच्छत्र के किले एवं जैन मंदिर के भ्रमण का आयोजन किया गया। जहाँ पहुँचकर विद्यार्थियों ने अहिच्छत्र के किले जिसको भीम गदा के नाम से भी जाना जाता है, का भ्रमण किया एवं जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव के मंदिर एवं उसमें बनाई गई सुंदर कलाकृतियों के विषय में जानकारी प्राप्त की। विद्यार्थियों ने वहाँ जाकर इतिहास से संबंधित एवं पुरात्व विभाग के विषय में विशेष जानकारी अर्जित की। इसके अलावा विद्यार्थियों ने भारत की विविधता में एकता की विशेषता के अंतर्गत सर्वधर्म स्वभाव के गुण के महत्त्व के बारे में भी जाना और सभी धर्मों को समान रूप से देखने एवं समझने के भाव का परिचय दिया।
विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बताया कि इस प्रकार के शैक्षिक भ्रमण के माध्यम से विद्यार्थियों में इतिहास के संबंध में जागरूकता के साथ-साथ समाज में समभाव की भावना का विकास होता है। उनका मानसिक, बौद्धिक एवं व्यावहारिक स्तर सशक्त होता है और वे एक संगठित राष्ट्र के निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वह्न करने मे सक्षम होते हैं।