2:29 pm Saturday , 1 February 2025
BREAKING NEWS

खबर का असर:- नींद से जागा खनन विभाग मिट्टी भरी ट्राली को पकड़ कर किया सीज

खबर का असर:-
नींद से जागा खनन विभाग मिट्टी भरी ट्राली को पकड़ कर किया सीज

मिट्टी भरे ट्रेक्टर ट्राली को थाने से छुडाने की कोशिश में लगे रहे छुटभैया नेता,खनन अधिकारी ने भगाया

कुंवर गांव ।पिछले काफी समय से थाना क्षेत्र में लगातार मिट्टी बेचने का धंधा चल रहा है जहां खनन माफिया किसान परमीशन बनवाकर मिट्टी को 800 से 1000 रुपए में बेचा जा रहा है परमीशन के नाम पर खेल किया जा रहा है जिसकी खबर को प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद यह असर हुआ है जहां वृहस्पतिवार को खनन अधिकारी को सूत्रों से सूचना मिली कि कुंवर गांव में एक दर्जन ट्रालियों से मिट्टी ढोई जा रही है जहां वह मौके पर पहुंच गए जहां दुगरइया के पास मिट्टी उठा रहे मिट्टी भरी एक ट्रेक्टर ट्राली को पकड़ लिया और थाने ले जाकर सीज कर दिया।। अन्य माफिया अपनी ट्रेक्टर ट्रालियां लेकर भाग गए।
खनन अधिकारी की इस कार्यवाही से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।। मिट्टी लदी ट्राली थाने पहुंचते ही छुट भैया नेता थाने ट्राली छुड़ाने के लिए पहुंच गए लेकिन खनन अधिकारी ने उनकी एक न सुनी और मिट्टी लदी ट्राली को सीज कर दिया और मानक के अनुसार ही मिट्टी उठाने का आदेश दिया ।
किसान परमीशन का मानक है कि किसान अपने खेत से मिट्टी उठाकर अपने प्लाट में ही डालेगा लेकिन यहां ऐसा नहीं किया जा रहा है परमीशन के नाम पर खेल किया जा रहा है एक ही ट्रेक्टर को बार बार अनेकों परमीशन में दर्शाया जा रहा है और न ही चालक का लाइसेंस लगाया जा रहा है नाबालिग भी मिट्टी लदी ट्रालियों फर्राटे भरते नजर आ रहे हैं ।।

इस संबंध में खनन अधिकारी बृजबिहारी का कहना है कि मिट्टी लदी ट्राली को सीज कर दिया है उसके पास परमीशन थी जिसकी जांच की जा रही है मिट्टी कहां से उठ रही थी और कहां डाल रहा था ।