जबाव न देने पर कटेगा वेतन सेवा भी हो सकती समाप्त
कुंवर गांव । पंचायत घरों में नियमित रूप से नहीं बैठ रहे पंचायत सहायकों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं ।वहीं तीन दिन के अंदर जबाव देने की बात कही गई है ऐसा न करने पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी ।
सालारपुर ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत अहरुइया,असिर्स वरखिन,बरखेड़ा ,भैंसामई ,भिन्दुलिया प्लासी ,ब्योर , हुसैनपुर करौतिया ,कुंडरा चकौंद ,करतोली , कुतुबपुर थरा , मोहम्मदी ,नौसाना ,रैपुरा ,सिलहरी ,सिगोई ,सिकरोड़ी , एवं बनगढ़ के पंचायत सहायक प्रतिदिन उपस्थित नहीं हो रहे हैं महीने में मात्र 20 दिन ही उपस्थित हो रही है जबकि शासन के अनुसार आनलाइन उपस्थित 27 दिन निर्धारित है पंचायत घर बंद रहने से विभिन्न कार्य प्रभावित हो रहे हैं । पंचायत सहायकों द्वारा अपने पदिय दायित्वों का निर्वहन सही ढंग से नहीं किया जा रहा है ।सभी को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन में जबाव देने का आदेश नहीं दिया गया है अगर निर्धारित समय में जबाव नहीं दिया जाता है तो सेवा समाप्त की जाएगी व अनुपस्थिति दिवसों का वेतन काटा जाएगा ।
रिपोर्टर अनुज रस्तोगी कुंवर गांव