7:02 am Friday , 28 February 2025
BREAKING NEWS

10 सितम्बर 2024 तक डग्गामारी बन्द नही हुई तो समस्त बसों को परिवहन कार्यालय पर खड़ी कर सरेंडर करेंगे: ओमकार सिंह*


बदायूं : आज दिनांक 5 सितम्बर 2024 को प्राइवेट बस ऑपरेटर वेलफेयर सोसाइटी बदायूँ जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह के नेतृत्व में प्राइवेट बस ऑपरेटर वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों, बस मालिकान एवम स्टाफ ने आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एआरटीओ को टैम्पों का अधिकृत स्टैंड से संचालन के सम्बंध में ज्ञापन सौपकर कार्यवही करने की मांग की इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि हमारी बसें विगत कई वर्षों से प्राइवेट बस स्टैंड से वैध प्रपत्रों पर समस्त टैक्स व पार्किंग फीस अदा करके संचालित होती है एवम प्रशासन द्वारा टैम्पों के भी स्टैंड बनाये गए है जिसमे उसावां, उसहैत, ककराला जाने वालों का स्टैंड मंडी समिति पर बनाया गया है।, कादरचौक, उझानी, बिल्सी जाने वालों का स्टैंड बड़े सरकार की दरगाह के पुल से पहले बनाया गया है। एवम बरेली, दातागंज जाने वालों का स्टैंड दातागंज तिराहे पर विज्ञानन्द स्कूल के पास बनाया गया है।एवं प्रशासन द्वारा निर्धारित स्टैंड से न चलकर यह टैम्पों शहर के लगभग सभी चौराहों से चलते है और बसों में से सवारी उतारने का प्रयास करते है जिसमे हररोज लड़ाई झगड़े की आशंका रहती है। वरिष्ठ अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि टैम्पों अपने निर्धारित स्टैंड से ही चलेंगे इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि 10 सितम्बर 2024 को अगर टैम्पों अपने स्टैंड से नही चलेंगे तो हम अपनी बसे 11 सितम्बर 2024 को परिवहन कार्यालय पर खड़ी करने को विवश होंगे साथ ही अपनी समस्त प्राइवेट बसों को सरेंडर करेंगे इस अवसर पर महासचिव मुजताहीद खान, कोषाध्यक्ष राजू जैन ने कहा कि अगर टैम्पों हमारे स्टैंड पर आकर इसी प्रकार आर्थिक हानि पहुँचाते रहे तो हम सभी बस मालिकान दिनांक 11 सितम्बर 2024 से समस्त बसें परिवहन कार्यालय पर लाकर खड़ी कर देने पर विवश होंगे। इस अवसर पर भारत, दिलीप कुमार, जुल्फिकार हुसैन, हरिओम, रामू, पूंजाराम, अवधेश, नरेंद्र गुप्ता, वसीम खान, विष्णु, प्रमोद कुमार, बख्तियार, फन्ने, मंटू, साजिद, पुजारी, मुजाहिद, बंटू, राजकुमार, आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे