दिनांक 04-09-2024 को राजकीय महिला महाविद्यालय, बदायूं में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ राजधन के दिशा निर्देशन में अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य था महाविद्यालय में नव प्रवेश छात्राओं को महाविद्यालय की गतिविधियों व नई शिक्षा नीति से परिचय कराना। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ सुशीला के द्वारा नव प्रवेशित छात्राओं का स्वागत आशीर्वचनों के साथ किया गया। मंच का संचालन कर रहे डॉ. अर्चना पांडे द्वारा महाविद्यालय की स्थापना व वर्षवार प्रवेश लेने वाली छात्राओं की संख्याओं से परिचय करवाते हुए गृह विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ भावना सिंह को आमंत्रित किया गया । डॉ. सिंह द्वारा महाविद्यालय के कला संकाय के विभिन्न पाठ्यक्रम से अवगत कराने के साथ ही महाविद्यालय में होने वाली विभिन्न वार्षिक गतिविधियों से भी अवगत कराया इसके साथ ही डॉ भावना सिंह ने वाणिज्य पाठ्यक्रम को संक्षेप में बताया। भौतिक विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. ऋषभ भारद्धाज ने नई शिक्षा नीति की क्रेडिट प्रणाली व विज्ञान वर्ग में नई शिक्षा नीति से परिचय कराया। रसायन विज्ञान के विभागाध्यक्ष श्री बृजेश कुमार द्वारा विश्वविद्यालय के एग्जाम पैटर्न तथा रसायन विज्ञान में होने वाली शिक्षण गतिविधियों को समझाया । महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. राजधन द्वारा महाविद्यालय की नव प्रवेशित छात्राओं को विभिन्न पाठ्यक्रमों से संबंधित प्राध्यापकों के शिक्षण कार्य से परिचय कराया, इसके साथ ही महाविद्यालय की उपलब्धियों को बताते हुए, छात्राओं का आशीर्वचनों के साथ उत्साह वर्धन किया । इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में श्री सीताराम, श्री रोहित, श्री राजीव पाली का भी सहयोग रहा। अंत में हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. वंदना द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।