बिल्सी। मंगलवार को भारतीय हलधर किसान यूनियन ने जिलाध्यक्ष राहुल सोलंकी के नेतृत्व में एक ज्ञापन एसडीएम प्रवर्धन शर्मा को सौपा। जिसमें कहा गया है कि बिजलीघर पर तैनात एक भ्रष्ट मीटर रीडर बिजली उपभोक्ताओं से अवैध धन वसूली करता है घूस न देने पर किसानो को बिजली चोरी में फ़साने व गलत बिल करने की धमकी देता है। कुछ किसानो से बिल सही कराने के नाम पर इसने रूपए भी ले रखे है और किसी प्रकार की कोई भी बिल जमा की रसीद नहीं दी है। इसको लेकर कई बार विभागीय अधिकारियो को अवगत कराया गया। लेकिन किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया है। पदाधिकारियों ने चेतावनी भी दी है कि भ्रष्ट मीटर रीडर को आठ सिंतबर तक नहीं हटाया गया तो उसके अगले दिन से यूनियन धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगी। ज्ञापन देने वालों में प्रदीप चौहान, अनूप राठौर, शैलेन्द्र शर्मा, अजित सिंह गुर्जर, पप्पू अल्वी, इस्लाम, नीरज अग्निहोत्री, उपेद्र सिंह, नबाब यादव, सुबोध शर्मा आदि मौजूद रहे।