बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव सुंदरनगर स्थित एसकेएलएम पब्लिक स्कूल में बटरफ्लाई मेकिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया। बच्चों ने अपने हाथों से कागज की कटिंग करके बटरफ्लाई बनाकर उसको सुंदर ढंग से सजाया। इस प्रतियोगिता में पारुल राजपूत, वंश गौतम, वंशिका चौहान, पायल तोमर, साक्षी सागर, अनुराधा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। संकेत, सृष्टि तोमर, विश्वजीत, शिवि रानी, रिद्धि सक्सेना, सेजल, वंशिका राठौर ने द्वितीय एवं दिव्या राठौर, दिव्यांशी चौहान, शिवांश, आदित्य कुमारी, साक्षी शाक्य, गुनगुन, दिव्यांशी राजपूत, शिवांगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एमडी पीडी सिंह ने सभी बच्चों की बटरफ्लाई देखकर उनके कार्य की प्रंशसा की। प्रधानाचार्य रजनी शर्मा ने कहा कि प्रतियोगिता का प्रदर्शन करते रहना ही माइंड का डेवलपमेंट है। इस मौके पर कोऑर्डिनेटर उपदेश कुमार व कोऑर्डिनेटर अंजली सिंह, कोऑर्डिनेटर कर्मेंद्र सिंह, एक्टिविटी इंचार्ज कंचन सिंह, रंजीत सिंह, बीना सिंह, कमलेश कुमारी, वीना सिंह, प्रिया सिंह, वीना कुमारी, दीक्षा सिंह, सपना माहौर, अनामिका शर्मा, शशांक यादव आदि मौजूद रहे।