11:33 am Saturday , 1 February 2025
BREAKING NEWS

नेशनल व इंटरनेशनल लेवल तक बच्चों को मौका दिला रहे बदायूं के देवेंद्र ढींगरा

नेशनल व इंटरनेशनल लेवल तक बच्चों को मौका दिला रहे बदायूं के देवेंद्र ढींगरा

बीते दिनों 31अगस्त और 1 सितंबर को हुई नेशनल लेवल परफॉर्मिंग आर्ट चैंपियनशिप जो की अयोध्या धाम में आयोजित हुई
कोरियोग्राफर देवेंद्र ढींगरा जो परफॉर्मिंग आर्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के ऑर्गेनाइजिंग टीम मेंबर है, पिछले ६ वर्षों से एसोसिएशन से जुड़े हुए हैं इस वर्ष 2024 में आयोजित हुए चैंपियनशिप में बदायूं के दो पार्टिसिपेंट्स को मौका मिला जिसमें जूनियर में आराध्या और सीनियर में मांडवी सिंह दोनों ही पार्टिसिपेंट्स ने डांस कैटेगरी में कंसोलेशन प्राइज जीत कर बदायूं का नाम आगे बढ़ाया ,बच्चों ने अपनी जीत का श्रेय अपने गुरु जनों वह माता-पिता को दिया देवेंद्र ढींगरा ने बताया कि प्रतियोगिता में 200 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया उनकी कोशिश है कि आने वाले समय में अधिक से अधिक प्रतिभागी बदायूं से नेशनल व इंटरनेशनल लेवल तक जा सके और अपने जिले और देश का नाम रोशन कर सके |