PDA जागरूकता अभियान के क्रम में आज जनपद बदायूं में समाजवादी पार्टी के बदायूं प्रभारी अली अल्वी ने डिग्री कॉलेज जाकर छात्रों छात्रों को समाजवादी की नीतियों से अवगत कराया
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एव पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी के निर्देश पर छात्र नौजवान PDA जागरूकता अभियान के क्रम में आज दिनांक 03-09-2024 को जनपद बदायूं में समाजवादी पार्टी के युवा प्रकोष्ठ के नेतृत्व मे शहर के नेहरू मैमोरियल शिव नारायण दास महाविद्यालय बदायूँ मे पर्चा वितरण का कार्यक्रम किया गया और छात्र, छात्राओं को समाजवादी पार्टी की नीतियों से अवगत कराया जिससे अधिक से अधिक संख्या मे सभी समाजवादी पार्टी से जोड़ने की कोशिश की, यूथ प्रभारी राष्ट्रीय सचिव मुलायम यूथ ब्रिगेड अली अल्वी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि फीस ब्रद्धि विश्वविद्यालय मे लगातार होती मनमानी फीस वृद्धि छात्रों के लिए बहुत बड़ा चिंता का विषय है, नये विश्व विद्यालयों, महाविद्यालय एवं पुस्तकालय का निर्माण बड़े स्तर पर होना चाहिए, मुफ्त पढ़ाई लोक हितकारी राज्य मे मुफ्त शिक्षा सरकार का दायित्व एवं जनता का अधिकार है,युवा बेरोजगार है, सरकार किसी को रोजगार नहीं दे पा रही है, छात्र निराश है छात्रों का शोषण हो रहा है वेहताश फीस वृद्धि कर दी गई है इस मौके पर चौ नरोत्तम सिंह यादव जिलाध्यक्ष समाजवादी युवजन सभा बदायूँ , जाहिद गाजी जिलाध्यक्ष समाजवादी छात्र सभा बदायूँ , विरेन्द्र जाटव जिलाध्यक्ष युथ बिग्रेड ने भी आपने विचार रखे , इस मौके पर रवि सागर जिला उपाध्यक्ष छात्र सभा, जीशान फारुकी, चौधरी फैजान राइन ,शब्बू खान, युनुस अल्वी, मोहम्मद सलमान, अमन यादव, शारिक खान, शिवा कन्नौजिया, सतेंद्र यादव, रमेश बाबू, मोहम्मद अजीम गाजी जिला सचिव छात्र सभा, आदिल, अकील गाजी, आमेश गाजी, शोहल राइन, मो ताहिर, गौरव राठौर,गंगा सिंह, विनोद कुमार, विनोद कुमार आदि लोग मौजूद रहे ।