*यूपी पुलिस में बड़ा फेरबदल, आलोक मिश्रा की जगह उमेश कुमार बदायूं के एएसपी।
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा खत्म होते ही योगी सरकार ने यूपी पुलिस में बड़ा फेरबदल किया है। योगी सरकार ने रविवार की शाम को 37 पीपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। इस संबंध में एडीजी स्थापना संजय सिंघल ने आदेश भी जारी कर दिया है। इसके अलावा नौ डिप्टी एसपी की तैनाती में भी फेरबदल किया गया है। पुलिस विभाग में हुए इतने बड़े तबादले से अफसरों में खलबली मची है।
पीपीएस अफसरों में देवरिया के एएसपी भीम कुमार गौतम को एटीएस का एएसपी, सुनील कुमार सिंह को गोरखपुर से देवरिया का एएसपी दक्षिणी, श्वेताभ पाण्डेय को प्रयागराज से साइबर क्राइम मुख्यालय, दिगम्बर कुशवाहा को औरैया से फतेहपुर पीएसी, आलोक मिश्र को बंदायू से औरैया का एएसपी नियुक्त किया गया है।
इसी तरह लक्ष्मी निवास मिश्र को बांदा से भ्रष्टाचार निवारण संगठन, शिवराज को बरेली से बांदा, अकमल खान को अलीगढ़ से बरेली, अतुल कुमार चौबे को श्रावस्ती से मुजफ्फरनगर एएसपी ट्रैफिक, कुलदीप सिंह प्रथम को मुजफ्फरनगर एएसपी ट्रैफिक से प्रयागराज का एडीसीपी, नवीन सिंह को रायबरेली से एडीसीपी लखनऊ, संजीव कुमार सिन्हा को प्रशिक्षण निदेशालय से रायबरेली का एएसपी बनाया गया है। वाराणसी के एडीसीपी वीरेन्द्र कुमार को कन्ट्रोल रूम मुख्यालय, प्रमोद यादव को बलरामपुर से एटीसी सीतापुर, डॉ. अनूप सिंह को बुलन्दशहर से मुरादाबाद 24 वीं वाहिनी पीएसी, अशोक कुमार वर्मा प्रथम कौशाम्बी से गोरखपुर 26 वीं वाहिनी पीएसी, राजेश कुमार सिंह-तृतीय फिरोजाबाद से कौशाम्बी, सत्यम महोबा से अलीगढ़ 45 वीं वाहिनी अलीगढ़,वन्दना सिंह को रायबरेली से महोबा, अशोक कुमार द्वितीय एडीसीपी लखनऊ से 20 वीं वाहिनी पीएसी उपसेनानायक,राजेश यादव-द्वितीय को सीतापुर से एडीसीपी लखनऊ, डॉ. अर्चना सिंह को अयोध्या से पीएसी मुख्यालय लखनऊ, धनंजय सिंह कुशवाहा को एटा से एडीसीपी लखनऊ, कृपा शंकर को एडीसीपी से बलिया एएसपी दक्षिणी, राजकुमार सिंह-प्रथम को एडीसीपी वाराणसी से एटा, मनोज कुमार गुप्ता को मिर्जापुर से हमीरपुर, हिमांशु गौरव को फिरोजाबाद से एडीसीपी आगरा, वाराणसी एसीओ जोन के एएसपी प्रभात कुमार-प्रथम, गाजियाबाद के एडीसीपी नरेश कुमार को एएसपी क्राइम बुलन्दशहर, विजय आनन्द को एएसपी सहारनपुर से 48 वीं वाहिनी पीएसी सोनभद्र, सुशील कुमार गंगा प्रसाद को नोएडा से एडीसीपी वाराणसी, अरुण कुमार सिंह-तृतीय सीतापुर से एएसपी क्षेत्रीय अभिसूचना, रुकमिणी वर्मा को यूपीपीसीएल से एएसपी वुमेन पॉवर लाइन,ममता कुरील को 49 वीं वाहिनी पीएसी से एएसपी क्राइम अलीगढ़, डॉ. राजेश तिवारी को अयोध्या से केस्को कानपुर, माया राम को हमीरपुर से पीटीएस राजकुमार प्रथम को एएसपी पुलिस मुख्यालय बनाया गया है।
नौ डिप्टी एसपी भी बदले गये
डिप्टी एसपी सुनील कुमार को ईओडब्ल्यू लखनऊ, उमेश चन्द्र को बदांयू, विवेक सिंह को जौनपुर, प्रदीप सिंह को एलआईयू गाजियाबाद, गवेन्द्र पाल गौतम को लखीमपुरखीरी, प्रवीण यादव को बांदा, राजवीर सिंह को आगरा,अजेन्द्र यादव को प्रयागराज और विक्रान्त द्विवेदी को 24 वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद भेजा गया है।