11:30 am Saturday , 1 February 2025
BREAKING NEWS

अण्डर-19 ब्यॉज ओपन वर्ग बेडमिंटन प्रतियोगिता में अक्षरित ने किया हरबिलास गोयल इंटरनेशनल स्कूल का नाम रोशन

अण्डर-19 ब्यॉज ओपन वर्ग बेडमिंटन प्रतियोगिता में अक्षरित ने किया हरबिलास गोयल इंटरनेशनल स्कूल का नाम रोशन।। उझानी बदांयू 1 सितंबर।

जिला बैडमिंटन संघ के तत्वाधान में संपन्न कराई गई अंडर-19 ब्यॉज ओपन वर्ग प्रतियोगिता में जिले के सभी स्कूलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में नगर के हरबिलास गोयल इंटरनेशनल स्कूल के होनहार छात्र अक्षरित आहूजा ने भी प्रतिभाग किया । जिसमें उन्होंने दो अलग-अलग वर्गों में अपना जौहर दिखाया । सर्वप्रथम एकल वर्ग में उन्होंने उपविजेता के रूप में द्वितीय स्थान प्राप्त किया, वहीं युगल वर्ग में विजेता के रूप में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने उन्हें आगामी समय में इसी तरह उल्लेखनीय प्रदर्शन कर अपना व परिवार के साथ-साथ विद्यालय का नाम रोशन करने का आशीर्वाद प्रदान किया तथा अन्य विद्यार्थियों को भी इसी तरह खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। राजेश वार्ष्णेय एमके