5:34 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

बिनावर में पुलिस की सरपरस्ती में चल रहा दिनदहाड़े खनन

बिनावर में पुलिस की सरपरस्ती में चल रहा दिनदहाड़े खनन

वीडियो हो रहा शोशल मीडिया पर वायरल

कुंवर गांव बदायूं । बिनावर में खनन का धंधा बंद होने का नाम नहीं ले रहा है जिसके आए दिन वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं फिर भी खनन विभाग और स्थानीय पुलिस कोई कार्यवाही नहीं करती है । जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठते है सूत्रों का कहना है कि बिनावर में अवैध खनन का धंधा पुलिस की सांठगांठ से चल रहा है और पूरी रात मिट्टी भरी ट्रालियां देहात से लेकर कस्बे में फर्राटे भरती रहती है ।रोड पर मिट्टी गिरकर राहगीरों की परेशानी का सबब बनती है ।बारिश होने के बाद रोड पर गिरी मिट्टी हादसे का कराण बन जाती है । कीचड़ से फिसलकर लोग घायल हो जाते हैं राहगीरों का निकलना मुश्किल हो जाता है व्यापारियों के दुकानों में मिट्टी घुस जाती है ।
शनिवार सुबह एक वीडियो फोटो शोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है जिसमें मिट्टी लदी ट्राली रोड पर फर्राटा भरती नजर आ रही है वहीं एक मिट्टी भरी ट्राली कस्बे जाती हुई दिखाई दे रही है ।कई बार लोगों ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की जिससे लोगों ने इसका जिम्मेदार पुलिस को ठहराया सूत्रों का यह भी कहना है कि पुलिस को जहां से पैसा नहीं मिलता है उसको पकड़ कर कार्यवाही कर दी जाती है ।