8:15 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

उझानी रेलवे स्टेशन पर गड्ढे में गिरी ट्रैक्टर ट्राली, सडक पर फेले खाद के कट्टे-तीन माह पहले बनी सडक में बने गड्ढे

।*****उझानी बदांयू 30 अगस्त। नगर के रेलवे स्टेशन के गेट के सामने सडक पर बने गड्ढे में फंसकर खाद लदी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। गनीमत रही उस समय सडक पर कोई ई-रिक्शा नहीं गुजरा वर्ना बडा हादसा होता। ट्रोली पलटने से सडक पर खाद के कट्टे बिखरने से आधा घंटा यातायात प्रभावित रहा। जानकारी के अनुसार आज रेलवे मालगोदाम पर खाद की रेक लगी, आज सुबह 11 बजे ट्रेक्टर चालक नगर निवासी रामसिंह अपनी ट्रोली में खाद के कट्टे लाद कर चले तो स्टेशन मोड के पास सडक पर बने गड्ढे में ट्राली फंसकर गिर गई। उसमें भरे खाद के कट्टे सडक पर बिखर गये। चालक के भी हल्की फुल्की चोट आई। ट्रैक्टर ट्राली पलटने से आधा घंटा यातायात भी प्रभावित रहा। गनीमत रही कोई इसकी चपेट में नहीं आया। लोगों का कहना है कि यह सडक तीन चार महीने पहले ही नगरपालिका ने बनवाई है। स्टेशन रोड पर मुड़ते ही इसमें गड्ढा बन गया है कई बार नगर पालिका को शिकायत की कि इस गड्ढे को पाट दिया जाऐ। मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। शायद अब हादसा होने के बाद पालिका प्रशासन की नींद खुल जाऐ। वही कुछ लोगों का कहना है कि यह सडक रेलवे विभाग की है। उसका निर्माण रेलवे को ही कराना चाहिए। बहरहाल जो भी हो नागरिकों को सडक के गड्ढे भरने से मतलब है, जिसमें भविष्य में कोई अनहोनी ना हो। क्योंकि सडक पर रेलवे की लोडिंग अनलोडिंग की वजह से इस सडक पर वाहनों का काफी लोड रहता है। राजेश वार्ष्णेय एमके