8:40 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

महर्षि विद्या मंदिर सीबीएसई सीनियर सेकेंडरी स्कूल बदायूं के विद्यार्थियों द्वारा खो-खो टूर्नामेंट अंडर 19 बॉयज एंड गर्ल्स 2024 में भाग लिया

महर्षि विद्या मंदिर सीबीएसई सीनियर सेकेंडरी स्कूल बदायूं के विद्यार्थियों द्वारा एपीएस इंटरनेशनल स्कूल, उझानी में आयोजित सहोदया इंटर स्कूल खो-खो टूर्नामेंट अंडर 19 बॉयज एंड गर्ल्स 2024 में भाग लिया गया जिसमें सभी विद्यार्थियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया तथा सभी विद्यार्थियों ने पूर्ण उत्साह व आपसी सहयोग से टूर्नामेंट में शिरकत की। इस मौके पर विद्यालय की ओर से विद्यार्थियो का उत्साहवर्धन करने के लिए श्रीमती अर्चना झा, श्रीमती लता शर्मा वहां मौजूद रहीं तथा श्री कौशल कुमार राठौर जी द्वारा उनका नेतृत्व किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री के. के. वर्मा जी ने कहा कि खेल हमारे शारीरिक और मानसिक विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। खेलों से मनुष्य में अनुशासन के साथ साथ आत्मविश्वास भी जागृत होता है l