9:11 am Monday , 24 February 2025
BREAKING NEWS

बिल्सी पुलिस द्वारा गिरफ्तार

बिल्सी पर पंजीकृत मु0अ0स0 339/2024 धारा 115(2)/109/351(2) बी0एन0एस0 के वाँछित अभि0 श्रीराम पुत्र सोरन सिह नि0 ग्राम खैराती नगर थाना बिल्सी बदायूँ को थाना बिल्सी पुलिस द्वारा सतेती चौराहे से समय करीब 12.20 बजे हमले में प्रयोग हथियार (लोहे की राड) को बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को मा० न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।