।**** उझानी बदांयू 29 अगस्त। महाराजा अग्रसेन श्रवण कुमार अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित अग्रवाल महिला समिति की बैठक में दो बर्ष के लिए रेनू गोयल को अध्यक्ष,शशी गोयल को महामंत्री वही अंशू अग्रवाल को कोषाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया। निवर्तमान अध्यक्ष सुनिति अग्रवाल व महामंत्री उषा गोयल ने सभी पदाधिकारियों की राय से रेनू गोयल पत्नी डॉ एके गोयल, शशी गोयल पत्नी प्रमोद कुमार गोयल,व अंशू अग्रवाल पत्नी निखिल अग्रवाल के नाम का प्रस्ताव रखा जिसे करतल ध्वनि से पास किया गया। नवनियुक्त महिला समिति की सदस्याओं को मौजूद महिलाओं ने फूल-मालाएं पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर प्रियंका अग्रवाल,श्रृद्धा गोयल, शालिनी सिंघल,शशी गर्ग, शशि गोयल आदि मौजूद रहीं। राजेश वार्ष्णेय एमके