8:16 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

उझानी – अग्रवाल सेवा समिति के मुरली मनोहर सिंघल अध्यक्ष, राजीव मैमिया चुने गये महामंत्री- एडवोकेट अमोल गोयल बनाए गये कोषाध्यक्ष

।****//* ।***** उझानी बदांयू 29 अगस्त। बीती शाम अग्रवाल सेवा समिति की बैठक महाराजा अग्रसेन श्रवण कुमार अग्रवाल धर्मशाला में हुई जिसमें सर्वसम्मति से मुरली मनोहर सिंघल को अध्यक्ष, राजीव गोयल महामंत्री वही अमोल गोयल एडवोकेट को कोषाध्यक्ष चुना गया। कार्यकारिणी की बैठक में कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अवनीश चंद्र गोयल सर्राफ व महामंत्री प्रवीण कुमार मित्तल ने श्री सिंघल के नाम का प्रस्ताव रखा जिसे ध्वनिमत से पारित किया गया। संरक्षक अवनीश चंद्र गोयल , राजकुमार बंसल , ब्रजेन्द्र कुमार गोयल,को बनाया गया। बैठक में बताया गया कि सभी चुने हुए पदाधिकारियों का कार्यकाल अब दो वर्ष रहेगा। बैठक में पूर्व मंत्री विमलकृष्ण अग्रवाल, मनोज गोयल ,मनीष गोयल, अखिल अग्रवाल, निखिल अग्रवाल, प्रदीप चंद्र गोयल सर्राफ,रमेश बंसल, आदि मौजूद रहे। राजेश वार्ष्णेय एमके