11:58 pm Friday , 28 February 2025
BREAKING NEWS

कुपोषण को खत्म करना ही हमारा मुख्य उद्देश्य ,, सीडीपीओ बाल विकास परियोजना

अकील अहमद खान की रिपोर्ट

आसफपुर – बुधवार को स्थानीय बाल विकास परियोजना कार्यालय पर विभागीय अधिकारियों ने समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की सामूहिक बैठक बुलाई ।
इस मासिक बैठक में सी डी पी ओ व मुख्य सेविका विमला देवी व लिपिक विनय आनंद ने उपस्थित आंगबाड़ी कार्यकत्रियों को आवश्यक कड़े निर्देश दिए ।
इस कार्यक्रम सी डी पी ओ ने बताया कि बाल विकास परियोजना विभाग का मुख्य उद्देश्य कुपोषण को जड़ से समाप्त करना है ।
इस मासिक बैठक में बाल विकास परियोजना विभाग के आलाधिकारियों सहित मुख्य सेविका विमला देवी व लिपिक विनय आनंद के अलावा क्षेत्रीय आंगनबाड़ी कार्यकत्री खजाना देवी , प्रीति शर्मा ,आदेश यादव , वीर वाला , वीरवती ऊषा यादव , ममता यादव , राखी , ज्योति सिंह , खेमा देवी , मिथिलेश , नीरज , कुसुम लता , लज्जा देवी , सरिता यादव आदि मौजूद रहीं ।