8:46 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

हर ग्राम सभा से हो पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थी का चयन

बदायूँ -। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति में पीएम विश्वकर्मा योजना के कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि योजना के लाभार्थी जनपद के हर ग्राम सभा से चिन्हित हां। उन्होंने सत्यापन के कार्यों मे तेजी लाने के लिए कहा। 245 लाभार्थियों को अभी तक सभी औपचारिकताओं के बाद अंतिम रूप से चयनित किया जा चुका है।
उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार उपाध्याय ने बताया कि भारत सरकार द्वारा 15 अगस्त 2023 को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में पूरे देश में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना लागू करने की घोषणा की गई। जिसके क्रम में 17 सितंबर 2023 को यह योजना लागू की गई, जिसमें 18 ट्रेड के पारंपरिक कारीगरों व श्रमिकों को योजना का लाभ दिए जाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें लाभार्थियों को रूपये दो लाख तक की अनुदान राशि कम ब्याज दर पर उपलब्ध कराई जाएगी। योजना अंतर्गत अभी तक जनपद के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से 37363 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं जिनके सत्यापन का कार्य चल रहा है।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, सुधीर श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।