5:17 am Monday , 27 January 2025
BREAKING NEWS

डीएम के प्रोत्साहन पर उद्यमी लेंगे टीबी मरीजों को गोद

बदायूँ – जिला उद्योग बंधु की बैठक में जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने उपस्थित उद्यमियों से जनपद के टी0बी0 मरीजों को गोद लेने का आवाहन किया गया। जिस पर उद्यमियों ने रुचि दिखाते हुए जनपद की विभिन्न 12 संगठनों को इसमें सम्मिलित करते हुए यह कार्य करने के लिए कहा।
जिला क्षय रोग अधिकारी विनेश कुमार ने बताया कि जनपद में करीब 6600 टी0बी0 के मरीज है, जिनमें से 1200 मरीजों को विभिन्न गणमान्य लोगों व अधिकारियों आदि द्वारा गोद लिया जा चुका है। गोद लेने के उपरांत मरीज को पोषण पोटली उपलब्ध कराई जाती ह,ै यह पोषण पोटली करीब रूपये 600 की आती है, यह मात्र 06 माह तक की मरीज को उपलब्ध करानी होती है ताकि मरीज को अच्छा पोषण मिल सके और वह जल्दी स्वस्थ हो सके।