8:17 pm Saturday , 22 February 2025
BREAKING NEWS

समाज में भाईचारे की भावना को बढ़ता है मेला

समाज में भाईचारे की भावना को बढ़ता है मेला

बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव नगला डल्लू स्थित श्री जाहरवीर बाबा के मंदिर पर चल रहे वार्षिक मेला का मंगलवार को क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य ने फीता काटकर किया। उन्होने कहा कि मेला भारतीय सांस्कृति का अभिन्न अंग है। मेला हर क्षेत्र में आयोजित किए जाते है। ताकि लोगों को भारतीय सांस्कृति के बारे में भली भांति परिचित हो सके। इसके अलावा मेला से समाज में भाईचारे की भावना बढ़ती है। इसलिए ऐसे आयोजन समाज के लिए काफी जरुरी है। इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता, मेला समिति की अध्यक्ष शीला देवी, मनमोहन शाक्य, योगेन्द्र सिंह, राजवीर सिंह, रक्षपाल चौधरी, प्रेमपाल शाक्य, राकेश कश्यप, पवन शाक्य, श्याम लाल, शंभू नाथ, महेश शर्मा, लोचन सिंह, राजीव शर्मा, शेरसिंह शाक्य, उजागर शाक्य, हरवीर शर्मा, डॉ.रामकिशोर श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र प्रजापति, नन्हें सिंह, कल्लू सिंह, मन्जू शाक्य, राजू आर्य, राजेश कश्यप, रामसिंह पासवान, मनोज सागर, छोटे सैफी, अल्लादीन, इल्यास, नेम सिंह, वीरेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि मेला तीन सितंबर तक लगेगा। जगदीश चंद्र कृष्णलीला एवं संगीत पार्टी धार्मिक लीलाओं का मंचन करेगी। मेले में दुकानों के अलावा मनोरंजन के लिए खेल-तमाशे, चरख, काला जादू आदि के स्टॉल लगेंगे।