7:42 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

उझानी- महिला ने पड़ोसी पर लगाया मार-पीट कर रूपए,जेवर ले जाने का आरोप पुलिस को दी तहरीर

।******/////*** उझानी बदांयू 24 अगस्त। कोतवाली क्षेत्र के गांव कुंडरा नरसिंह पुर निवासिनी भाग्यवती पत्नी रामदास ने अपने पड़ोसी पर बीती रात 9 बजे दो अन्य लोगों के साथ घर में घुसकर मार-पीट कर बक्शा से दो लाख रुपए,एक सोने की जंजीर,कान की झुमकी व एक जोड़ी चूड़ी ले जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर कारवाई की मांग की है। इस बाबत पूछने पर इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है फिर भी जांच कराई जाएगी। जो भी जांच में उजागर होगा उसी हिसाब से उचित कार्रवाई की जाएगी । राजेश वार्ष्णेय एमके