बदांयू 23 अगस्त।
यूपी पुलिस में सिपाही के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए शुक्रवार को आयोजित परीक्षा की पहली पाली के बाद अभ्यर्थियों ने कहा कि इस बार परीक्षा केंद्रों के अंदर भी बाहर की तरह कड़ी निगरानी की जा रही है। परीक्षा केन्द्र में प्रवेश से पहले उनकी तलाशी भी सख्ती से हुई साथ ही एडमिट कार्ड का मिलान करते हुए आईडी से फोटो का भी मिलान किया गया है।
बदांयू के 16 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई। इसके लिए पहली पाली में परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इस दौरान प्रशासन परीक्षा को सम्पन्न कराने के लिए पूरी तरह सक्रिय नजर आया। डीएम श्रीमती निधि श्रीवास्तव व एसएसपी डॉ ब्रजेश कुमार ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण के साथ की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
अलीगढ़ से परीक्षा देने आईं रजनी शर्मा ने बताया कि पिछली बार के मुकाबले इस बार गणित और हिंदी सामान्य थी, जबकि जनरल स्टडीज और रीजनिंग थोड़ी कठिन थी। हाथरस से परीक्षा देने आये सौरभ ने बताया कि जीके के सवाल कठिन थे। जिसने भी रेगुलर पढ़ाई नहीं की होगी उसको बहुत ज्यादा दिक्कत हुई होगी। शिवम ने गणित के भी कुछ सवाल कठिन बताए।
परीक्षा का आयोजन 23 से 31 अगस्त तक पांच दिनों में किया जा रहा है जिसके लिए 48 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। सुरक्षा और भीड़ को ध्यान में रखते हुए परीक्षार्थियों को केंद्र से एक-एक कर बाहर निकाला गया।
*कुछ अभ्यर्थियों को आसान लगा पेपर*
परीक्षा देकर निकलीं हाथरस की नीना वर्मा ने बताया कि पिछली बार भी उन्होंने पुलिस भर्ती परीक्षा दी थी। उस बार की अपेक्षा अबकी पेपर ज्यादा आसान था। बिहार के राजीव कुमार ने बताया कि पेपर बहुत बढ़िया हुआ। अलीगढ़ के विजय ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर व्यवस्थाएं चाकचौबंद रही। परीक्षा देने में किसी तरह की समस्या नहीं हुई।