जन्माष्टमी महोत्सव …….
स्थान – श्री रघुनाथ जी ( पंजाबी ) मंदिर बदांयू।
बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर
दिनांक – 25 अगस्त रविवार
समय – सांय 5:30 से
👉 0 से 3 वर्ष के बच्चे कृष्ण एवं राधा स्वरूप में ।
👉 4 से 6 वर्ष फैंसी ड्रेस
नोट – राधा , कृष्ण के स्वरूप को छोड़कर किसी अन्य देवी या देवता के स्वरूप में
👉 7 से 12 वर्ष के बच्चे राधा कृष्ण के भजनों पर नृत्य रूप में
आप सभी भक्तगण सादर आमंत्रित हैं। बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद अवश्य प्राप्त करें एवं उनका मनोबल बढ़ाएं।
4 से 12 वर्ष के बच्चे आधार कार्ड की फोटो कापी पर मो0 नं0 लिखकर 23 अगस्त की रात्रि 9 बजे तक जमा करवा दें।
सर्व प्रथम प्राप्त हुए आवेदनों में ( 15 – 15 ) बालकों को ही कार्यक्रम में सम्मिलित किया जायेगा।
नोट – 3 वर्ष तक के बच्चों को छूट प्राप्त है ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए बच्चों का आधार कार्ड आप निम्न के पास जमा कर सकते हैं।
श्री मती हेमा अरोड़ा जी
मो० न० – 079068 80805
पंडित श्री मन मोहन झा जी ( श्री रघुनाथ जी मंदिर)
मो० न० – 9675029545
प्रतीक कुमार झा जी ( गोपाल)
6397871998