7:26 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

अब बच्चे नहीं देख पाएंगे गंदे फोटो और वीडियो, गूगल ने दूर की टेंशन- ऐसे बदल दें सेटिंग

अब बच्चे नहीं देख पाएंगे गंदे फोटो और वीडियो, गूगल ने दूर की टेंशन। ******** **ऐसे बदल दें सेटिंग*****////** गूगल सर्च का दुनियाभर में इस्तेमाल किया जाता है। आज के वक्त में हर छोटी-बड़ी जानकारी के लिए गूगल का सहारा लिया जाता है। लेकिन गूगल सर्च का इस्तेमाल थोड़ा संभलकर करना चाहिए। साथ ही हर स्मार्टफोन यूजर्स को फोन सेटिंग में सेफ सर्च लगाना चाहिऐ।
गूगल सर्च दुनिया का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है। फोन, टीवी, लैपटॉप, वॉच सब जगह गूगल की मौजूदगी है। गूगल पर हर तरह की जानकारी मौजूद है। हालांकि गूगल सर्च पर मौजूद कुछ जानकारी आपके बच्चे के लिए हानिकारक हो सकती है। ऐसे में आपको गूगल सर्च की सेटिंग में बदलाव कर देना चाहिए, जिससे आपके बच्चे गूगल सर्च पर गंदी फोटो और वीडियो को सर्च न कर सके। आपने हाल ही में देखा होगा कि बिहार में यू्ट्यूब से वीडियो देखकर बम बना लिया था, और फिर बम फटने से बच्चे घायल हो गए थे। ऐसे में आपके बच्चे की सेफ्टी के लिए गूगल सेटिंग में बदलाव करना जरूरी हो जाता है

गूगल सर्च में इन दिनों डीपफेक कंटेंट की बाढ़ सी आ गई है, जो रियल नहीं होते हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके किसी भी फोटो और वीडियो से छेड़छाड़ की जा सकती है, जो कि गैरकानूनी है। इसमें रियल और फेक फोटो के बीच फर्क करना मुश्किल हो जाता है। वही अगर Home Security Heros की हालिया जारी रिपोर्ट पर गौर करें, तो इंटरनेट पर मौजूद डीपफेक का ज्यादातर कंटेंट एडल्ट है। इसकी कुल डीपफेक कंटेंट में हिस्सेदारी 98 फीसद है। ऐसे में गूगल सर्च में बदलाव जरूरी हो जाता है।

गूगल सर्च में करें ये सेटिंग

सबसे पहले आपको गूगल अकाउंट को अपने फोन, लैपटॉप या किसी अन्य डिवाइस पर लॉगिन करना होगा।
यूजर्स जीमेल की मदद से गूगल अकाउंट लॉगिन कर सकते हैं। इसके बाद गूगल सपोर्ट पेज पर विजिट करना होगा। और फिर कंटेंट रिमूवल पेज पर जाना होगा। आप चाहें, तो सीधे https://support.google.com/websearch/contact/content_removal_form पर क्लिक करके सपोर्ट पेज के कंटेंट रिमूवल फॉर्म पर जा सकते हैं।
इसके बाद Start Removal Request ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
यहां आपको नीचे दिए गए चार ऑप्शन नजर आएंगे
इन चार ऑप्शन में से आपको अपने हिसाब से ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा, जिसे आप गूगल सर्च में नहीं देखना चाहते हैं।

इसके बाद अगर आप चाहते हैं कि आपकी पर्सनल जानकारी को न दिखाया जाएं, तो आपको Content contains your personal information ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
इसके बाद आपको किस तरह की जानकारी हटानी है, उस पर क्लिक करना होगा। इसके बाद भी आपसे गूगल की ओर से कई तरह की स्पेसिफिक जानकारी मांगी जाएगी, जिससे सटीक कंटेंट को रिमूव किया जा सके।