बदायूं 21 अगस्त । बदांयू में पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से करायी जाएगी। इसको लेकर डीएम-एसएसपी ने खाका तैयार कर लिया है। सुरक्षा की दृष्टि से सभी केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहेगा। एसएसपी ब्रजेश कुमार सिंह ने पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए फोर्स की ड्यूटी लगा दी है। डीएम निधि श्रीवास्तव ने परीक्षा के लिए चार जोन में बांटा गया है। प्रत्येक जोन पर एक-एक क्यूआरटी रहेगी। इसके साथ ही एक कंपनी पीएसी को लगाया है। शहर के 16 केंद्रों पर पुलिस भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30, 31 अगस्त को संपन्न होगी। डीएम निधि श्रीवास्तव व एसएसपी ब्रजेश कुमार सिंह ने पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न कराने का निर्णय लिया है। इसके चलते एसएसपी ने परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की जिम्मेदारी एसपी सिटी एवं एसपी देहात को दी है। इसके साथ ही सात सीओ के लिए भी पुलिस भर्ती परीक्षा में लगाया है। एसएचओ व एसओ स्तर के 16 थानेदार एवं 16 इंस्पेक्टर, 36 सब इंस्पेक्टर, 21 हेड कांस्टेबल पुलिस भर्ती परीक्षा में ड्यूटी करेंगे। इनके अलावा भी सभी थानों का फोर्स होमगार्ड एवं महिला सिपाहियों के साथ मौजूद रहेगा। एसएसपी ने पुलिस भर्ती परीक्षा में सीएफओ के लिए भी लगाया है। परीक्षा केंद्रों की निगरानी सीसीटीवी के अलावा ड्रोन कैमरों के माध्यम से की जाएगी। जिस केंद्र पर 720 परीक्षार्थी होंगे वहां सीओ स्तर के अधिकारी डयूटी करेंगे।
रोडवेज की बसों में फ्री सफर की सुविधा
पुलिस भर्ती परीक्षा देने के लिए रोडवेज बसों से आने वाले अभ्यार्थियों के लिए फ्री सफर की सुविधा दी जाएगी। फ्री सफर की सुविधा का लाभ लेने के लिए अभ्यार्थी के लिए कंडक्टर को प्रवेश पत्र की छाया प्रति देने होगी, अगर किसी के पास प्रवेश पत्र की छाया प्रति नहीं भी होगी तो ऐसी दशा में कंडक्टर अपने मोबाइल में उस अभ्यार्थी के प्रवेश पत्र का फोटो खींच लेंगे। यह व्यवस्था अलग से एआरएम अजय कुमार सिंह ने कराई है।
इन केंद्रों पर होगी पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा
गिंदो देवी महाविद्यालय, केदारनाथ महिला इंटर कॉलेज, पार्वती आर्य कन्या इंटर कॉलेज, राजाराम महिला इंटर कॉलेज, लाल छोटेलाल राधेश्याम नवयुवक इंटर कॉलेज, एमएस दास कॉलेज, नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज, राजकीय महिला महाविद्यालय, राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, राजकीय महाविद्यालय, सिंगलर गर्ल्स इंटर कॉलेज, हाफिज सिद्दीकी इस्लामिया इंटर कॉलेज, राजकीय पॉलिटेक्निक, श्री कृष्णा इंटर कॉलेज, महात्मा गांधी पालिका इंटर कॉलेज उझानी।